#roadaccident #kullunews #airlift
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला अस्पताल कुल्लू में इलाज के लिए दाखिल विदेशी नागरिक को ढालपुर मैदान से हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ के लिए लिफ्ट किया गया। वह मंडी-मनाली हाईवे पर बनाला के पास रविवार को सड़क हादसे में घायल हो गया था। बाइक में सवार विदेशी की मंडी के बनाला के पास एक जीप से टक्कर हो गई थी। घायल होने पर उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। इस्राइल के नागरिक 26 वर्षीय एल्ड कॉरेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे चिकित्सकों ने चंडीगढ़ रेफर किया। हादसे में घायल विदेशी की सूचना पुलिस ने इजरायल के दूतावास को दी और दूतावास ने घायल विदेशी के परिजनों को अवगत किया।